औरंगाबाद, अगस्त 7 -- 3/13 कॉय बिहार बटालियन एनसीसी रामलखन सिंह यादव कॉलेज, औरंगाबाद द्वारा गुरुवार को एनसीसी बहाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस चयन प्रक्रिया में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 88 छात्र एवं 27 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत उंचाई माप से हुई। इसके बाद दौड़, पुश-अप्स, पुल-अप्स, सिट-अप्स जैसी शारीरिक दक्षता की जांच हुई। शारीरिक परीक्षण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल कराया गया। शारीरिक परीक्षण और लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों की मेधा सूची तैयार की गई है जिनमें से 54 कैडेट्स का अंतिम चयन किया जाएगा। चयन सूची की घोषणा आगामी दिनों में संबंधित बटालियन द्वारा की जाएगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय रजक ने कहा कि एनसीसी न केवल राष्ट्रसेवा की भावना को जागृत करती है बल्कि युवाओं में अ...