बिजनौर, फरवरी 16 -- नजीबाबाद में एनसीसी क्लब की ओर से ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट के पहले दिन बिजनौर और रामपुर की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। टूर्नामेंट देखने के लिए मैदान में भारी भीड़ उमड़ी। रविवार को नजीबाबाद के स्टैब्स ग्राउंड में एनसीसी क्लब की ओर से ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आग़ाज़ हुआ। जिसका शुभारंभ सीओ देश दीपक सिंह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख अबरार आलम अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि सीओ देश दीपक सिंह ने कहा कि खेल में जीत हार तो होता ही है, दोनों टीम चाहते हैं कि जीतें मगर कोई एक जीतता है जो आज हारता है वह कल जीतता भी है। इसलिए हारे हुए टीम को निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि और बेहतर खेलने का प्रयास करना चाहिए। पहले दिन पहला मैच बिजनौर स्टेडियम और रामपुर के बीच खेला गया, बिजनौर न...