सहारनपुर, जून 1 -- नागल। रविवार को जनता इंटर कॉलेज में एनसीसी की 83 वीं बटालियन के दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तान्या कोठियार, कैप्टन शिवकुमार कटारिया, सूबेदार मेजर सरदूल सिंह व चिकित्सा अधीक्षक डॉ नितिन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। बटालियन सूबेदार मेजर सरदूल सिंह ने बताया कि वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 120 छात्राओं सहित 450 कैडेट प्रतिभाग करेंगे। जिन्हें अलग-अलग दिवस में आपातकालीन स्थिति में रहने के लिए झोपड़ी बनाना, नदी पर पुल बनाना, फायरिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैप्टन शिवकुमार कटारिया ने बताया कि शिविर में प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स का रजिस्ट्रेशन कराते हुए सभी को रहने, अनुशासन व व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। सुशील वर्मा, वरिष्ठ सहायक सतीश कुमार, डॉ सुधीर कुमार रहे।...