देवरिया, जुलाई 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। सेवा समिति बनवारी लाल इंटर कॉलेज में 49 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 1 जुलाई मंगलवार से शुरू हो गया। यह शिविर 10 जुलाई तक चलेगा। शिविर में कुल चार सौ कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। मंगलवार को शिविर के प्रथम दिन कैडेट्स का रिस्क सर्टिफिकेट जांच कर उनको रहने के लिए रूम एलाट किया गया। इस कैंप में विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण कैडेट्स को प्रदान किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, स्किल डेवलपमेंट, आपदा प्रबंधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य प्रशिक्षण दिए जाएंगे। शिविर का मुख्य उद्देश्य आरडीसी एवं थल सेना कैंप के लिए कैडेट्स का चयन करना है। यह जानकारी कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील सेथिया ने दी। इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट ल...