दुमका, जुलाई 14 -- सोमवार को सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी दुमका के कमांडिंग आफिसर कर्नल अनिल कुमार द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। जिसमें एनसीसी कैडेट्स से मिलकर उन सभी को प्रोत्साहित किया। कमांडिंग आफिसर कर्नल अनिल कुमार ने कहा की एनसीसी का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन है। एनसीसी एक महत्वपूर्ण संगठन है जो युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए तैयार करता है और उनमें नेतृत्व, अनुशासन और साहस की भावना को विकसित करता है। एनसीसी के कैडेट समाज सेवा के कार्यों में भी भाग लेते हैं। इस अवसर पर कैडेट इशीका पाल ने विद्यालय के एनसीसी की उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के प्राचार्य द्वारा कमांडिंग ऑफिसर को अंग वस्त्र देकर एवं विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया तथा वि...