रुद्रपुर, जुलाई 13 -- पंतनगर। वन यूके एयर एनसीसी पंतनगर का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को शुरू हुआ। प्रशिक्षण शिविर 20 अक्तूबर तक चलेगा। जिसमें कैडेटों को एयरोमॉडलिंग, माइक्रोलाइट फ्लाइंग, टेंट पिचिंग, फायरिंग, ड्रोन फ्लाइंग जैसी विभिन्न सैन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप कमांडेंट ग्रुप कैप्टन विवेक रावत ने कहा कि इससे कैडेटों के व्यक्तित्व विकास और अनुशासन निर्माण में भी सहायक सिद्ध होगा। शिविर में विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के कुल 461 कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें 186 गर्ल्स कैडेट भी शामिल हैं। इस दौरान एनसीसी अधिकारी और प्रशिक्षण स्टाफ भी मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...