रुडकी, जुलाई 11 -- 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामकृष्णन रमेश ने कहा कि एनसीसी केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक मिशन है। जिसका उद्देश्य देशभक्त, अनुशासित और नेतृत्व क्षमता से परिपूर्ण युवा तैयार करना है। यह त्रि-सेवा संगठन (थलसेना, नौसेना और वायुसेना) भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित होता है। इसका ग्रामीण युवाओं में पहुंच बनाना बेहद जरूरी है। उन्होंने ये बातें शिक्षा राज इंटर कॉलेज में शुक्रवार को एनसीसी इकाई के शुभारंभ के दौरान कही। समारोह में सूबेदार कैप्टन अमर सिंह, सीनियर ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर रवि कपूर और अनुज गिरी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक शर्मा ने कहा, यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि शिक्षा राज इंटर कॉलेज अब एनसीसी की छांव में आ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...