कोडरमा, मई 7 -- कोडरमा संवाददाता। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर बुधवार को जेजे कॉलेज में छात्रों के मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल भारत में युद्ध की स्थिति को देखते हुए देश के नागरिकों पर हवाई हमला होने पर कैसे हताहत होने से बचाया जाए की प्रशिक्षण दी गई। मॉक ड्रिल एनसीसी के सूबेदार चंद्रहाफ, सूबेदार आरके हेंब्रम, सूबेदार मनोज उरांव,सुनील खलको और विकास कुमार के नेतृत्व में हुआ। इसमें शिक्षकों, कर्मियों, एनसीसी कैडेटों,बीएड और कॉलेज के छात्रों को युद्ध या हमला के दौरान कैसे स्वयं को और अन्य लोगों को सुरक्षित रखना है, के उपाय बताए गए। मॉक ड्रिल में कॉलेज प्राचार्य डॉ मिथिलेश उपाध्याय, प्रो इंचार्ज डॉ रविंद्र सिन्हा,कॉलेज और एनसीसी के शिक्षक लेफ्टिनेंट विजेंद्र कुशवाहा, लेफ्टिनेंट एलिस मिंज, डॉ संजय कुमार, डॉ निकहत परवीन, प्रो...