प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 16 -- कुंडा। बानेमऊ पूरेमहावीर का पुरवा निवासी अरुण शुक्ला को दिल्ली छावनी के डीजी एनसीसी सभागार में एनसीसी अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके लिए 17 निदेशालय के 22 पूर्व एनसीसी कैडेटों को चुना गया था। अरुण को यह अवॉर्ड कोविड के दौरान किए गए सामाजिक कार्यों और एनसीसी के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए दिया गया। एनसीसी के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट गुरबीरपाल सिंह ने अरुण को पट्टा पहनाया। प्रतीक चिह्न और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। अरुण की इस उपलब्धि के लिए कांग्रेस नेता संदीप त्रिपाठी, भाजपा युवा मोर्चा कार्यालय प्रभारी गोलू, जनसत्तादल से रमाकांत मिश्र, रूपेंद्र शुक्ला, टिंकू मिश्र, रोहित पांडेय आदि ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...