फरीदाबाद, जुलाई 15 -- नूंह। एनसीबी हरियाणा के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने 40 किलोमीटर साइकिल चलाकर नशा मुक्त हरियाणा का संदेश दिया। उन्होंने मेवात के दो स्कूलों, एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ग्राम पंचायत और एक एनजीओ में जागरूकता कार्यक्रम किए। 'नमक लौटा - हृदय परिवर्तन संकल्प के तहत सभी ने नशा न करने की शपथ ली। डॉ. वर्मा ने बताया कि 2024 में अब तक 3051 तस्करों को जेल भेजा गया है और 87 लाख की संपत्ति जब्त की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशे की सूचना हेल्पलाइन 1933 पर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...