देहरादून, अक्टूबर 9 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) देहरादून जोनल यूनिट ने गुरुवार को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। त्यूनी क्षेत्र से चरस खरीदकर ला रहे दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। आरोपियों के कब्जे से 4.15 किलो चरस बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। एनसीबी के जोनल हेड देवानंद ने बताया कि गुरुवार को त्यूनी क्षेत्र से नशा तस्करों के देहरादून आने की सूचना मिली। टीम ने जाल बिछाते हुए कार्रवाई शुरू की। झाझरा चौकी क्षेत्र के धूलकोट में दो अलग-अलग बाइकों पर आ रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। दोनों की पहचान जॉर्ज पुत्र मीन नाथ निवासी शांति विहार सपेरा बस्ती रायपुर रोड और समीर पुत्र सकीन नाथ निवासी सपेरा बस्ती कुठाल गेट थाना राजपुर के रूप में हुई। तलाशी लेन...