नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और राजस्थान पुलिस ने राजस्थान के सिरोही जिले के एक सुदूर गांव में एक गुप्त लैब का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में 40 करोड़ के सैकड़ों किलोग्राम ड्रग केमिकल जब्त किए जो लगभग 100 किलोग्राम मेफेड्रोन बनाने के लिए पर्याप्त थे। राजस्थान की सिरोही पुलिस को 06 नवंबर, 2025 को सिरोही के धनत्राई गांव में एक फार्म हाउस में लैब उपकरणों के साथ-साथ रसायनों से भरे ड्रम और पैकेट मिले। पुलिस ने तुरंत यह जानकारी एनसीबी जोधपुर को दी। इसके बाद अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें एक गुप्त प्रयोगशाला का संकेत मिला। वहां सैकड़ों किलोग्राम रसायन मिले जो लगभग 100 किलोग्राम मेफेड्रोन बनाने के लिए पर्याप्त थे और जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 40 करोड़ रुपये है। संभावना जताई ...