हापुड़, अप्रैल 8 -- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा दिल्ली मुख्यालय पर पाक्सो पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाण, दिल्ली और राजस्थान के बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को बुलवाया गया। जिसमें प्रति माह पाक्सो के केसों की निगरानी करने के लिए कहा गया। कार्यशाला में जनपद के बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी ने भाग लिया। अभिषेक त्यागी ने बताया कि कार्यशाला में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या प्रीति भारद्वाज ने संबोधित किया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में बताया गया कि पाक्सो के केसों की प्रतिमाह निगरानी की जाए। आयोग द्वारा पोर्टल भी तैयार किया गया है। जिन बच्चों को परिजन लेकर नहीं जाते हैं और सरकार की निगरानी में रहते हैं उन बच्चों की शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य आ...