महाराजगंज, मई 4 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह, डीपीएम नीरज सिंह और चीफ फार्मासिस्ट सतेन्द्र सिंह ने शनिवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर बैजनाथपुर व सिसवनिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के डिप्टी सीएमओ ने दोनों सीएचओ को निर्देशित किया कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों की स्क्रीनिंग बढ़ाए तथा अपना-अपना स्टाक बुक कम्पलीट करें। टीम पहले आयुष्मान आरोग्य मंदिर बैजनाथपुर पहुंची, जहां सीएचओ निशी गुप्ता द्वारा ओपीडी में आए छह मरीजों का ओपीडी किया गया था। इनमें से दो मरीजों को टेलीकंसल्टेंशन के माध्यम से उपचार कराया गया था। इनका स्टाक बुक अधूरा मिला। इसके बाद टीम आयुष्मान आरोग्य मंदिर सिसवनिया पहुची। यहां के सीएचओ पुष्पेन्द्र राजपूत ने भी 21 मरीजों का ओपीडी की थी। इनके द्वारा एक भी मरीज का टेलीकंसलटेंशन नहीं कराया गय...