महाराजगंज, अगस्त 19 -- महराजगंज, निज संवाददाता। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने सोमवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर व वीएचएसएनडी सत्र का जंगल फरजंद अली और चौपरिया में निरीक्षण किया। कहा कि एनसीडी स्क्रीनिंग और टीकाकरण कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डिप्टी सीएमओ ने सीएचओ राधेश्याम को एनसीडी स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान देने और एएनएम दिव्या पटेल को नियमित टीकाकरण पर जोर देने के निर्देश दिए। निरीक्षण में बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएचओ राधेश्याम एक महिला की ब्लड प्रेशर जांच करते मिले और बताया गया कि अब तक आठ मरीजों को चिकित्सकीय सेवा दी जा चुकी थी। इसके बाद अधिकारियों ने चौपरिया में आयोजित छाया वीएचएसएनडी सत्र का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया। केन्द्र पर एएनएम दिव्या पटेल सत्र का संचालन करती मिलीं, जबकि...