मुंगेर, अगस्त 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता । हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की समीक्षा बैठक में जिले के 27 एचडब्ल्यूसी पर अप्रैल से अब तक एनसीडी स्क्रीनिंग जीरो पाये जाने पर सिविल सर्जन ने नाराजगी जताते हुए संबंधित एचडब्लूसी के सीएचओ तथा एएनएम को कार्य प्रणाली में सुधार का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित सीएचओ व एएनएम के अगस्त माह के वेतन में 10 प्रतिशत कटौती का आदेश जारी किया है। सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश ने बताया कि जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की समीक्षा के दौरान 27 एचडब्लूसी पर अप्रैल से जुलाई तक एनसीडी स्क्रीनिंग, फॉलोअप तथा ट्रीटमेंट में शून्य उपलब्धि पाई गई। जो सीएचओ व एएनएम की कार्य के प्रति लापरवाही दर्शाता है। इसको लेकर संबंधित 27 एचडब्लूसी के सीएचओ तथा एएनएम को लक्ष्य के अनुरूप एनसीडी स्क्रीनिंग, फॉलोअप तथा ट्रीटमेंट सुनिश्वित करने का...