धनबाद, नवम्बर 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता एनसीडी बिल्डिंग में सदर अस्पताल का कुपोषण (एमटीसी) उपचार 29 नवंबर से शुरू होगा। इसी दिन इसका उद्घाटन किया जाएगा। बता दें कि अभी सदर अस्पताल का एमटीसी सदर अस्पताल के अंदर ही संचालित हो रहा है। जगह की कमी को देखते हुए उसे सदर अस्पताल कैंपस स्थित एनसीडी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाना है। एनसीडी बिल्डिंग में एमटीसी की सारी तैयारी कर ली गई है। बेड आदि लगा लिया गया है। कमरे को अच्छे तरीके से सजाया गया है। अधिकारियों की मानें तो उद्घाटन के साथ कुपोषित बच्चों को वहां भर्ती किया जाने लगेगा। जब तक इसका उद्घाटन नहीं हो जाता, एमटीसी सदर अस्पताल भवन में भी संचालित होता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...