गुमला, जुलाई 5 -- गुमला, संवाददाता। जिला मुख्यालय में स्थित फिशरी कॉलेज का दौरान राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) रांची के क्षेत्रीय निदेशक मो.सरफराज और वरिष्ठ सहायक अजीत कुमार ने । इस दौरान उन्होने सहकारिता पर केंद्रित एक प्रस्तुतीकरण दिया। यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। प्रस्तुति में विशेष रूप से किसान-मछुआरा उत्पादक संगठन (एफएफपीओ) की स्थापना, झारखंड में सहकारी ढांचे को मजबूत करने की रणनीति और एनसीडीसी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर जानकारी दी गई। क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि झारखंड में 147 उप-किसान उत्पादक संगठनों की स्थापना की योजना है। जिससे ग्रामीण रोजगार, आर्थिक विकास और मछली पालन क्षेत्र को बल मिलेगा। मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ एक ...