रांची, नवम्बर 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों से नेशनल मिशन फॉर मेंटरिंग (एनएमएम) के लिए योग्य प्राध्यापकों के नामांकन भेजने का अनुरोध किया है। यह मिशन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप देशभर के स्कूली शिक्षकों के व्यावसायिक विकास को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है। एनसीटीई की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एनएमएम का संचालन एनएमएम- द ब्लूबुक में निर्धारित ढांचे के आधार पर किया जा रहा है, जिसे 9 मार्च 2024 को जारी किया गया था। मिशन के संचालन के लिए विशेष वेब पोर्टल- https://ncte.gov.in/nmm भी शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से समूह और एक-से-एक मेंटरिंग सत्र संचालित किए जाएंगे। सभी उच्च शिक्षण संस्थान को प्रोफेसरों और व...