सीतामढ़ी, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर। एनसीटीई (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद) ने वर्ष 2025 के लिए इंटीग्रेटेड बीएड कॉलेजों की सूची जारी की है। इस सूची में बिहार का एक भी नया कॉलेज शामिल नहीं हैं। बिहार में इस वर्ष किसी नये कॉलेज को चार वर्षीय बीएड की मान्यता एनसीटीई से नहीं मिली है। बिहार में अभी चार कॉलेजों में इंटीग्रेटेड बीएड की पढ़ाई चल रही है। यह चारों कॉलेज बीआरएबीयू में चल रहे हैं। बीआरएबीयू में चलने वाले चार वर्षीय बीएड कॉलेज में 400 सीटों पर हर साल दाखिला लिया जाता है। बीते वर्ष चार वर्षीय बीएड की प्रवेश परीक्षा बीआरएबीयू ने ही आयोजित कराई थी। एनसीटीई अब सभी कॉलेजों को चार वर्षीय बीएड में तब्दील करने जा रही है। इसके लिए सभी कॉलेजों से आवेदन मांगा गया था। एनसीटीई ने वर्ष 2025 के लिए देशभर में 77 नये बीएड कॉलेजों को इंटीग्रेटेड बीएड क...