प्रयागराज, जनवरी 3 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) की ओर से 'चलो मन गंगा-यमुना तीर' के तहत 'शब्द ब्रह्म' विषयक साहित्य एवं संस्कृति पर आधारित संगोष्ठी तथा ब्रह्मनाद कला महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन चार से 15 जनवरी तक बहुउद्देशीय हॉल में किया जाएगा। साहित्यिक संगोष्ठी में डॉ. धनंजय चोपड़ा, प्रो. राजेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. रविनंदन सिंह, डॉ. अलका प्रकाश, प्रो. मार्तंड सिंह, डॉ. अनुपम परिहार, डॉ. श्लेष गौतम, डॉ. सरोज सिंह, अजीत कुमार, डॉ. संदीप मिश्रा, डॉ. संजय सिंह एवं प्रो. वीरेन्द्र कुमार आदि प्रतिभाग करेंगेहैं। संगोष्ठी में साहित्य, संस्कृति और शब्द की ब्रह्मात्मक अवधारणा पर गहन विचार-विमर्श होगा। वहीं ब्रह्मनाद कला महोत्सव प्रतियोगिता के अंतर्गत मंत्रोच्चारण, काव्य पाठ, वादन, चित्रकला एवं मूर्तिकला, गायन जैस...