प्रयागराज, जुलाई 22 -- प्रयागराज, संवाददाता। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) की शासी निकाय की मंगलवार को बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल वर्चुअल माध्यम के जरिए संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों के साथ जुड़ीं। राज्यपाल ने कहा कि केंद्र के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राज्य विश्वविद्यालयों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए, जिससे कि युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जा सके। यह भी निर्देश दिया कि दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों को संचालित किया जाए। राज्यपाल ने सांस्कृतिक विरासत को संजोने के लिए उभरते हुए कलाकारों को प्रशिक्षण देने पर विशेष जोर दिया। इस दौरान एनसीजेडसीसी के अंतर्गत आने वाले सात राज्यों व जिलों में आयोजित की गई सांस्कृतिक गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की गई। सदस्य...