प्रयागराज, नवम्बर 14 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) में रिक्त चल रहे अधिकारियों के पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। केंद्र में उप निदेशक (कार्यक्रम) का एक, उप निदेशक (प्रशासन व लेखा) का एक, सहायक निदेशक (कार्यक्रम) के दो, सहायक निदेशक (प्रशासन एवं लेखा) का एक व प्रशासनिक सह लेखाधिकारी के दो पदों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरा जाएगा। इन पदों की भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी केंद्र की वेबसाइट www.nczcc.in पर आवेदक देख सकते हैं। पिछले दो वर्षों से केंद्र में सहायक निदेशक को छोड़कर अन्य पद रिक्त चल रहे हैं। इसकी वजह से केंद्र में व्यवस्थित तरीके से कार्यक्रमों के संचालन व अन्य प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे थे। इसी को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की संस्तुति मिलने के बाद अब भर्त...