प्रयागराज, नवम्बर 27 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) की ओर से दिव्यांगजनों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरी कर दी गई है। अब दिव्यांगजन भी केंद्र में आयोजित होने वाले किसी भी मेले का आनंद उठा सकेंगे। इसके लिए केंद्र प्रशासन ने कुल पांच रैंप बनाया है। खासतौर से एक दिसंबर से आयोजित होने जा रहे दस दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले में देश के बीस से अधिक प्रांतों से आने वाले शिल्पकारों के उत्पाद और उनके खानपान के स्टॉल पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकेगा। एक रैंप केंद्र कार्यालय की सीढ़ियों के बगल में बनाया गया है तो बाकी के चार रैंप केंद्र के परिसर में स्थित चार स्थाई स्टॉल पर बनाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...