प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) में दिव्यांगजनों को भी राष्ट्रीय शिल्प मेला दिखाने की योजना बनाई गई है। केंद्र में एक दर्जन से अधिक स्थाई स्टॉल हैं, जहां अभी तक सीढ़ियों पर चढ़कर जाना होता है। इसकी वजह से दिव्यांगजन मेला का लुफ्त उठाने से वंचित हो जाते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। केंद्र प्रशासन ने परिसर में दस रैंप बनाने का निर्णय लिया है। सुविधा देने के लिए बीस नवंबर से रैंप बनाने का कार्य शुरू होने जा रहा है। इस बार एक दिसंबर से केंद्र का राष्ट्रीय शिल्प मेला आयोजित होगा। जिसके पहले रैंप बना दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...