प्रयागराज, मई 8 -- उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) की ओर से छह दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन 25 मई से होने जा रहा है। इसके लिए स्थानीय स्तर की नाट्य संस्थाओं से आवेदन मांगा गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई तक निर्धारित की गई है। आवेदन फॉर्म केंद्र के कार्यालय में शाम पांच बजे तक जमा किया जा सकता है। केंद्र के सहायक निदेशक सुरेंद्र कश्यप ने बताया कि फॉर्म केंद्र की वेबसाइट www.nczcc.in पर उपलब्ध है और सोशल मीडिया के फेसबुक पेज से भी उसे डाउनलोड किया जा सकता है। पहली बार स्थानीय संस्थाओं को अपनी नाट्य प्रस्तुति का अवसर दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...