प्रयागराज, मार्च 5 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) में नए निदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके लिए राजभवन लखनऊ में उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सामने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हो चुका है। साक्षात्कार में कुल 14 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से तीन नाम का पैनल राजभवन की ओर से संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार को भेजा गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसी माह केंद्र के नए निदेशक के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। केंद्र निदेशक का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है। पांच अगस्त 2024 को निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा रिटायर हो चुके थे। उनके स्थान पर पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक आशिष गिरि को यहां पर प्रभारी निदेशक बनाया गया था। महाकुम्भ की वजह से राजभवन में दो बार साक्षात्कार का कार्य...