प्रयागराज, जनवरी 1 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) इस वर्ष माघ मेले के दौरान आयोजित करने जा रहा चलो मन गंगा यमुना तीर को खास बनाने की तैयारियों में जुटा है। चार जनवरी से होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान ब्रह्मनाद कला महोत्सव प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिसमें शास्त्रीय गायन, लोक गायन, मूर्तिकला, नाट्य शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, मंत्रोच्चारण, रंगोली, चित्रकला व फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए कलाकारों से आवेदन मांगे गए हैं। इनकी प्रस्तुतियां प्रतिदिन सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। केंद्र के निदेशक सुदेश शर्मा ने बताया कि विजयी कलाकारों को आकर्षक पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...