गिरडीह, मई 1 -- डुमरी। मद्यगोपाली पंचायत के घुटवली गांव की पिंकी कुमारी का एनसीओई गुवाहाटी में साइकिलिंग खिलाड़ी के रूप में हुआ है। घुटवाली निवासी महेश महतो की पुत्री पिंकी का चयन खेलो इंडिया टैलेंट आइडेंटिफिकेशन एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की ओर से एनसीओई गुवाहाटी में साइकिलिंग खिलाड़ी के रूप में हुआ है। एनसीओई के पूरे देश में पांच केंद्र है। इनके लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन प्रक्रिया होती है। पिंकी का चयन उक्त संस्थान में हुआ है। अब पिंकी को संस्थान के बेहतर कोच के नेतृत्व में ट्रेंड किया जाएगा। पिंकी कुमारी ने प्रारंभिक पढ़ाई घुटवली मध्य विद्यालय से की इसके बाद उसने हाइ स्कूल परसाटांड़ से इसी वर्ष 10वी की परीक्षा दी है। विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने पर परसाटांड़ उच्च विद्यालय के साईकिलिंग खिलाड़ियों का चय...