रामगढ़, सितम्बर 10 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के जीएम अजय कुमार सिंह को ओपनकास्ट खदान में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिष्ठित फाइव स्टार अचीवर्स अवार्ड प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर एनसीओईए सीटू के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उन्हें सम्मानित किया। उनके कक्ष में यूनियन के क्षेत्रीय सचिव रामनरेश सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जीएम अजय सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट किया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रतिनिधिमंडल में क्षेत्रीय अध्यक्ष वासुदेव साव, क्षेत्रीय सह सचिव संतोष यादव, संजय कुमार, सुशील सिंह, विक्रमादित्य यादव, गोपाल यादव, किरण कुमार, रविंद्र विश्वकर्मा, सन्यासन घोष, तुफैल अंसारी शामिल थे। मौके पर यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि जीएम अजय सिंह ने जिस कुशलता और प्रतिबद्धता से ओपनकास्ट खदानों में पर्यावरणीय सुरक्ष...