रामगढ़, सितम्बर 8 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। एनसीओईए सीटू संबद्ध ट्रेड यूनियन में रविवार को गिद्दी में 32 लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया। एनससीओईए अरगड्डा क्षेत्रीय कमेटी की अरगड्डा क्षेत्रीय कमेटी की गिद्दी में हुई। बैठक में इन्हें सीटू नेता अरुण कुमार सिंह ने माला पहना कर यूनियन में शामिल किया। इसके बाद अरुण कुमार सिंह ने कहा कि दूसरे यूनियन का साथ छोड़कर जिस उम्मीद और विश्चास के साथ उक्त लोग उनके यूनियन एनसीओईए का दामन थामा है। उस पर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। इसके पहले यूनियन के मजबूती पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता देवनाथ महली ने की। जबकि बैठक में नागेश्वर महतो, मो साबिर, अशोक करमाली, सूर्यप्रकाश, मुबारक, आनंद, गजेंद्र, प्रदीप सिंह, चंदन यादव, मनोज यादव, बालेश्वर गंझू, राकेश कुमार, कृष्णा कुमार, मो इसराइल, रमेश च...