रामगढ़, जनवरी 11 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। ट्रेड यूनियन एनसीओइए ने गिद्दी ऑफिसर कॉलोनी स्थित मोटर पंप हाउस में रविवार को वनभोज सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बरका सयाल क्षेत्र के यूनियन नेता रामनरेश सिंह और बासुदेव साव उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता चंदन सिंह ने की। इस अवसर पर यूनियन के लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और यूनियन के मजबूती पर जोर दिया। इस दौरान एनसीओईए के सदस्यों ने यूनियन के नेता अरुण कुमार को ऑल इंडिया सीटू जनरल काउंसिल का सदस्य बनाए जाने पर सम्मानित किया। समारोह में देवनाथ महली, राजेश गुप्ता, नागेश्वर महतो, अशोक करमाली, प्रदीप सिंह, साबिर अंसारी, मोबारक, संतोष दास, चंदन यादव, परमात्मा साव, गजेंद्र, अंकित, चंदन दास आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...