जौनपुर, अगस्त 2 -- जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में एनसीओआरडी की जिला स्तरीय समिति की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मेडिकल स्टोर संचालक मनःप्रभावी दवाओं की बिक्री केवल डॉक्टर की पर्ची पर करें और स्टॉक पंजिका अपडेट रखें। साथ ही ड्रग्स की अवैध बिक्री की आशंका वाले सार्वजनिक व सूनसान स्थानों पर नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अस्पताल, स्कूल, रेलवे व बस स्टेशनों के पास गुटखा, दोहरा की दुकानों की जांच कर जनपद में इसकी बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। ड्रग्स तस्करी रोकने हेतु हाईवे व संदिग्ध स्थानों पर संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग का भी आदेश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...