पीलीभीत, मई 27 -- कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एनसीओआरडी की बैठक संपन्न हुई। विगत माह में किए गए कार्यों के समीक्षा की गई और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने, आपसी समन्वय स्थापित कर सूचना तंत्र विकसित कर अधिक मात्रा में मादक पदार्थ अपहृत करने के लिए निर्देश दिए गए। इस मौके पर एएसपी, डीआईओएस, बीएसए, जिला आबकारी अधिकारी, औषधि निरीक्षक सहित समस्त संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...