नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और रैपिडो ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत आने वाले समय में रैपिडो गिग वर्कर (अस्थाई कर्मचारियों) से जुड़े अवसरों को राष्ट्रीय कैरियर सेवा (एनसीएस) पर पोस्ट करेगा। इससे पोर्टल पर पंजीकृत लोगों को भी रोजगार का अवसर मिल सकेगा। मंगलवार को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. मंडाविया ने कहा कि एनसीएस दिन प्रति दिन मजबूत हो रहा है। यह माई भारत, ई-श्रम और कई अन्य निजी पोर्टलों के साथ भी एकीकृत है। रैपिडो देशभर में आने वाले डेढ़ वर्ष में अस्थाई कर्मचारी के तौर पर गिग वर्कर के लिए करीब 50 लाख रोजगार के अवसर मुहैया कराएगी, जिसमें से पांच लाख अवसर महिलाओ...