रांची, सितम्बर 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने सामाजिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की मौत को एक फर्जी एनकाउंटर बताते हुए इसे पत्थर माफिया और दलालों के इशारे पर की गई हत्या करार दिया। उन्होंने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जब तक सूर्या हांसदा को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक भाजपा सड़क से लेकर सदन तक चुप नहीं बैठेगी। प्रकाश ने बताया कि उन्होंने 16 अगस्त को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएससी) में इस मामले की जांच के लिए लिखित आवेदन दिया था। आयोग ने अपनी जांच रिपोर्ट में साफ कहा है कि सूर्या हांसदा की हत्या कराई गई है। आयोग के सदस्य निरूपम चकमा और आशा लकड़ा सहित अन्य अधिकारियों ने 12 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई ज...