धनबाद, सितम्बर 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया के अगले चेयरमैन नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड(एनसीएल) के सीएमडी बी साईराम होंगे। शनिवार को लोक उद्यम चयन बोर्ड ने साक्षात्कार के बाद बी साईराम के नाम की अनुशंसा की। कोल इंडिया चेयरमैन पद के लिए बी साईराम सहित 11 प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया गया। सफलता बी साईराम को मिली। अन्य 10 दावेदार निलेंदु कुमार सिंह, सीएमडी, सीसीएल एवं इंद्रदेव नारायण, सीएमडी, एमईसीएल के साथ सीआईएल के मुकेश चौधरी, डायरेक्टर (मार्केटिंग) भी थे। गैर कोयला क्षेत्र से आयकर विभाग के आलोक सिंह, प्रिंसिपल कमिश्नर, (राजकोट), पंकज कुमार शर्मा, डायरेक्टर (प्रोडक्शन), नालको, विश्वनाथ सुरेश, डायरेक्टर (कॉमर्शियल), एनएमडीसी, विनय कुमार, डायरेक्टर (टेक्निकल), एनएमडीसी, अनुज जैन, डायरेक्टर (फाइनेंस), इंडियन ऑयल, हेमंत कुमार दास, ...