सोनभद्र, अगस्त 26 -- अनपरा/सिंगरौली। सिंगरौली के विंध्यनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार सुबहजयंत परियोजना में एनसीएल कर्मियों में विवाद चाकू बाजी में तब्दील हो गया। हमले में जयंत परियोजना में कार्यरत लिपिक धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र रामशिरोमणि मिश्रा उम्र 35 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल कर्मी को तत्काल परियोजना कर्मियों ने नेहरू शताब्दी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां वह फिलहाल खतरे के बाहर बताया गया है। सूचना पर पहुंची जयंत पुलिस ने पीडित कर्मी की तहरीर पर आरोपी एनसीएल कर्मी रामनेरश चौधरी निवासी सेक्टर तीन जयंत परियोजना को बीएनएस की धारा 296 व 109 में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एनसीएल प्रबन्धन ने घटना के बाद आरोपी कर्मी रामनरेश को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। लिपिक धर्मेन्द्र कुमार का...