औरंगाबाद, सितम्बर 1 -- पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के सभागार में एनसीईआरटी के 65वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, डीपीओ भोला कुमार कर्ण एवं विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बच्चों के बीच बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए स्कूल बैग का वितरण किया। पूर्व सांसद ने कहा कि शिक्षा सरकार की प्राथमिकता में हमेशा शीर्ष पर रही है। उन्होंने विद्यालय के विकास की सराहना करते हुए कहा कि अनुग्रह स्कूल में बच्चों का आत्मविश्वास और कार्यक्रम संचालन की क्षमता काबिले-तारीफ है। उन्होंने इसे एनसीईआरटी की उपलब्धियों और सरकार की शिक्षा के प्रति गंभीरता का प्रतीक बताया। कार्यक्रम में अगस्त माह के टीचर ऑफ द मंथ के रूप में चयनित मीना सिंह को सम्मानित किया गया। अ...