बलरामपुर, जुलाई 19 -- बलरामपुर, संवाददाता। स्कूल शिक्षा महानिदेशक एवं राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। समापन दिवस पर एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों पर आधारित प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लॉक से 5-5 संदर्भ दाता शामिल हुए। प्रशिक्षण समापन दिवस पर डायट प्राचार्य मृदुला आनंद ने सभी संदर्भदाता से पूरे मनोयोग से ट्रेनिंग लेने के बाद बच्चों को उसी अनुरूप तालीम देने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बुनियादी शिक्षा सरल से सरलतम विधि दिलाना है। जिला स्तरीय संदर्भ दाता डायट प्रवक्ता चंद्रमणि मिश्रा एवं वेद प्रकाश चौरसिया ने निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी शिक्षा मजबूती पर विशेष जोर दिया। राज्य संदर्भदाता समूह सदस्य नवीन कुमार सिंह एवं आलोक ...