बरेली, दिसम्बर 8 -- बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को आसान बनाने के लिए एनसीईआरटी ने कक्षा नौंवी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार किया है। इसमें प्रत्येक बोर्ड के परीक्षार्थी आवेदन कर परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी कर सकेंगे। स्वयं पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी निर्धारित की गई है। बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयार किए गए इस पाठ्यक्रम को छात्र-छात्राओं की सुविधानुसार बनाया गया है। परीक्षार्थियों को ई-ट्यूटोरियल के माध्यम से एक ही जगह पर सभी विषयों की जानकारी मिलेगी। अन्य किसी वेबसाइट पर जानकारी नहीं खोजनी पड़ेगी। एनसीईआरटी के विषय विशेषज्ञों की टीम ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विषयवार तैयारी करने की वीडियो अपलोड की है। छात्र अपनी समय सुलभता के अनुसार वीडियो देख पाएंगे। पाठ्यक्रम पूरा करने और परीक्...