गोरखपुर, जनवरी 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एनसीईआरटी की ओर से कक्षा 9वीं एवं 10वीं के हिंदी पाठ्यक्रम एवं पाठ्यपुस्तक निर्माण समिति में महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रवक्ता (हिंदी) संजय कुमार श्रीवास्तव का चयन हुआ है। संजय श्रीवास्तव हिंदी, दर्शन और संस्कृत में प्रथम श्रेणी से परास्नातक हैं तथा गोरखपुर विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। उन्हें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार मिल चुका है। साहित्य लेखन में विशेष रुचि रखने वाले श्रीवास्तव का कहानी संग्रह 'सत्रह तिनके 2015 में प्रकाशित हुआ था। उनके चयन पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, साहित्यकारों एवं बुद्धिजीवियों ने हर्ष जताया है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...