रांची, नवम्बर 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीबीएसई ने स्कूलों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को एनसीईआरटी की नकली किताबों से सावधान रहने की हिदायत दी है। बोर्ड ने स्कूलों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा कि बाजार में बड़ी संख्या में नकली और घटिया गुणवत्ता वाली एनसीईआरटी की किताबें बेची जा रही हैं। बोर्ड ने इसे छात्रों की पढ़ाई और परीक्षा परिणामों को नुकसान पहुंचाने वाली चिंताजनक स्थिति बताया। सीबीएसई के निर्देश के अनुसार कई स्थानों पर सस्ते दामों पर एनसीईआरटी बताकर ऐसी किताबें उपलब्ध हैं, जिनमें प्रिंटिंग की गलतियां, तथ्यात्मक त्रुटियां और अध्यायों में सामग्री का गलत स्वरूप पाया गया है। बोर्ड ने कहा है कि इससे पाठ्यक्रम की समझ प्रभावित हो सकती है और परीक्षाओं में छात्रों की परफॉर्मेंस पर भी प्रतिकूल असर पड़ सकता है। बोर्ड ने स्कूलों को सख्त ...