पटना, जून 16 -- राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की दो कक्षाओं की किताबें ऑनलाइन भी नदारद हैं। ये दो वहीं कक्षाएं हैं, जिनमें इस सत्र से एनसीईआरटी ने बदलाव किया है। परिषद की ओर से इस सत्र से कक्षा 4,5, 7 और 8 की किताबों में बदलाव किया गया था। लेकिन परिषद की ओर से कहा गया था कि किताबें ऑनलाइन मिल जाएंगी। इनमें पांचवीं कक्षा की एक भी बदली हुई किताबें एनसीईआरटी की ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध नहीं हुई हैं। आठवीं कक्षा में भी मात्र एक विषय अंग्रेजी की किताब स्टोर पर उपलब्ध है। अन्य दोनों कक्षाओं की किताबें एनसीईआरटी के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं। बाजार में भी किताबें अब तक नहीं पहुंची हैं। एनसीईआरटी की किताबें बिहार में कोलकाता डिपो से आती हैं। आपूर्ति नहीं होने के कारण किताबें बाजारों में नहीं मिल रही हैं। कक्षा चार और स...