बरेली, मई 6 -- एनसीईआरटी की जगर निजी प्रकाशकों की किताबें छात्रों पर थोपने वाले स्कूल संचालकों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। संभल की तर्ज पर बरेली में कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। सोमवार को डीएम ने डीआईओएस को बुलाकर जरूरी निर्देश दिए हैं। संभल के डीएम ने 33 स्कूलों के खिलाफ एक-एक लाख जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है। एनसीईआरटी की जगह निजी स्कूलों की पुस्तकें छात्रों को खरीदने के लिए मजबूर किया गया था। कुछ खास पुस्तक विक्रेता तय कर दिए गए थे। डीएम ने बरेली में संभल जैसे मामले का पता लगाने के निर्देश डीआईओएस को दिए है। स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकों के इस्तेमाल को लेकर डीआईओएस अपनी रिपोर्ट डीएम को देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...