रामपुर, अप्रैल 29 -- एनसीईआरटी ने सातवीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक में बड़ा बदलाव किया है। अब छात्रों को मुगल और दल्लिी सल्तनत का इतिहास नहीं पढ़ाया जाएगा। इसकी जगह सामाजिक वज्ञिान की किताब 'समाज का अध्ययन भारत और उसके आगे' में प्राचीन भारतीय राजवंशों जैसे मगध, मौर्य, शुंग और सातवाहन पर नए अध्याय होंगे, जिनका ध्यान भारतीय लोकाचार पर है। इसके अलावा महाकुंभ, भूगोल, मेक इन इंडिया और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी सरकारी पहल पर केंद्रित नए अध्याय शामिल किए गए हैं। पाठ्यक्रम में किए गए बदलाव पर राजनीति लोगों ने कई तरफ की राय दी है। इस बदलाव का सत्ता पक्ष ने समर्थन किया है तो विपक्ष ने सोची समझी रणनीति बताया है। वहीं, शक्षिकों का मानना है कि इससे मौजूदा समय में हो रहे बदलाव की भी जानकारी मिल सकेगी। इनको भी किया गया है शामिल रामपुर। इतना ही नहीं, इस किताब म...