प्रयागराज, नवम्बर 7 -- उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, मंडल और सभी रेलवे स्टेशनों पर वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150वें वर्ष का स्मरणोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनसीआर मुख्यालय में जीएम नरेश पाल सिंह की अध्यक्षता में सांस्कृतिक टीम के साथ उपस्थित रेलवे सुरक्षा बल, अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय गीत को एक साथ गाया। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय, तीनों मंडल, कारखाने और अन्य कार्यालय इस कार्यक्रम से जुड़े। कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक जोगिंदर सिंह लाकरा एवं प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी मुदित चंद्रा आदि उपस्थित रहे। दूसरी ओर डीआरएम रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रयागराज मंडल कार्यालय में आयोजन हुआ। अपर मंडल रेल प्रबंधक मो. मुबश्शिर वारिस, अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ अधिक...