प्रयागराज, अगस्त 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे की ओर से ट्रेनों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के 790 किलोमीटर रेल रूट पर अत्याधुनिक 'कवच तकनीक लगाने के लिए रेल मंत्रालय ने इस परियोजना के लिए 309.26 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति वर्ष 2024-25 के वर्क्स, मशीनरी एवं रोलिंग स्टॉक प्रोग्राम के तहत 27,693 करोड़ के अंब्रेला प्रोजेक्ट के अंतर्गत दी गई है, जिसके तहत पूरे रेलवे नेटवर्क पर कवच और एलटीई तकनीक को लागू किया जाना है। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि इस अंब्रेला योजना में उत्तर मध्य रेलवे के लिए 540 करोड़ का उप-अंब्रेला प्रावधान किया गया है। इसमें से 309.26 करोड़ की धनराशि विशेष रूप से कवच प्रणाली की स्थापना के लिए स्वीकृत की गई है। यह परियोजना प्रयागराज, झांसी और आगरा मंड...