प्रयागराज, अप्रैल 21 -- प्रयागराज, पीयूष श्रीवास्तव। उत्तर मध्य रेलवे में प्रयागराज मंडल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस की बादशाहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी कायम है लेकिन उसकी आय घट गई है। महाकुम्भ के इस भव्य आयोजन में जहां ट्रेनों में 45 दिन में कभी भी आरक्षित सीटें उपलब्ध नहीं थी, फिर भी आय घटी है। वहीं, हमसफर और लालगढ़ एक्सप्रेस की आय पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ी है। प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन पहली बार 16 जुलाई 1984 में हुआ था। यहां से दिल्ली जाने वाले अधिकतर लोग प्रयागराज को तरजीह देते हैं। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रयागराज से नई दिल्ली के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस ने 39 करोड़ कमाई की जबकि वापसी में 37.89 करोड़ कमाई हुई। हालांकि यह कमाई पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में कम है। पिछले साल प्रयागराज एक्सप्रेस ने ...