प्रयागराज, नवम्बर 25 -- प्रयागराज, पीयूष श्रीवास्तव। प्रयागराज जंक्शन बना एनसीआर का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्टेशन बन गया है जिसने 551 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ कानपुर सेंट्रल को पीछे छोड़ दिया। अब तक हमेशा कमाई में अव्वल रहने वाला कानपुर सेंट्रल इस बार 488 करोड़ रुपये की कमाई कर सका। जबकि प्रयागराज जंक्शन ने पिछले वर्ष (2023-24) की 411.98 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार 140 करोड़ की बढ़त के साथ 551 करोड़ रुपये कमाए। यह न सिर्फ प्रयागराज जंक्शन के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है, बल्कि पूरे उत्तर मध्य रेलवे के लिए भी एक मील का पत्थर है। महाकुम्भ के प्रभाव से केवल प्रयागराज जंक्शन ही नहीं, छिवकी और सूबेदारगंज जैसे स्टेशन भी कमाई में छलांग लगाने में सफल रहे। छिवकी स्टेशन को मिला नया ग्रेड उत्तर मध्य रेलवे ने 408 स्टेशनों की सालाना ग्रेडिंग जार...